युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर चंडीगढ़ पुलिस का लाठीचार्ज
चंडीगढ़ युवा कांग्रेस की ओर से मेयर चुनाव में हुई कथित हेरा फेरी के विरोध में वीरवार को मेयर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2024-02-08 22:17 GMT
चंडीगढ़। चंडीगढ़ युवा कांग्रेस की ओर से मेयर चुनाव में हुई कथित हेरा फेरी के विरोध में वीरवार को मेयर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया, जिस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया।
दीपक लुबाना की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेयर कार्यालय का घेराव करने और कार्यालय को ताला लगाने की कोशिश की।
इस अवसर पर मौजूद काँग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों से प्रदर्शन का हक भी छिन रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि देश से लोकतंत्र को खत्म करने की भाजपा की तैयारी है।