विकास राशि का दुरूपयोग करने वाले सरपंच-पंच जाएंगे जेल
चंडीगढ़ ! हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने आज कहा कि राज्य के गांवों के विकास के लिये दी गई सरकार राशि का दुरूपयोग करने वाले सरपंच और पंच जेल जाएंगे।;
चंडीगढ़ ! हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राकेश
गुप्ता ने आज कहा कि राज्य के गांवों के विकास के लिये दी गई सरकार राशि
का दुरूपयोग करने वाले सरपंच और पंच जेल जाएंगे।
डाॅ़ गुप्ता ने मुख्यमंत्री के समक्ष आने वाली शिकायतों को लेकर समीक्षा
बैठक के दौरान सामने आए मामलों ये निर्देश दिये। उन्होंने नौ लाख रूपये
से अधिक राशि अनधिकृत तौर पर अपने पास रखने को लेकर और इसे नहीं
लौटाने को लेकर कालुआना गांव के पूर्व सरपंच जगदेव सिंह के खिलाफ
मामला दर्ज कराने के सिरसा के उपायुक्त को निर्देश दिये। इसी सरपंच पर
मनरेगा योजना की राशि का दुरूपयोग करने का भी आरोप है।
उन्होंने 1.11 करोड़ रूपये की राशि का दुरूपयोग करने के आरोप को लेकर
झज्जर जिले के डाबोदाखुर्द गांव के सरपंच राजबीर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट को
मामले की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिये।
इसी तरह उन्होंने पंचकूला जिले के शहजादपुर गांच के सरपंच तथा ग्राम
सचिव पर भी पंचायत फंड का दुरूपयोग करने के मामले में मामला दर्ज
करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बीडीपीआे के पत्र लिखने के बावजूद दोषी सरपंच के खिलाफ
एफआईआर दर्ज न करने समालखा के थाना प्रभारी को निलम्बित करने
तथा सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज करने. जींद के ग्राम सचिव के खिलाफ
स्वच्छ भारत मिशन के फंड का दुरूपयोग करने को लेकर मामला दर्ज करने.
बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के वसीका पंजीकृत करने को लेकर कुरूक्षेत्र के
थानेसर के पूर्व नायब तहसीलदार के विरूद्ध मामला दर्ज कराने के भी निर्देश
दिये।