चंपई ने खोले पत्ते, नई पार्टी बनाने पर तोड़ी चुप्पी
झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के बाग़ी विधायक चंपई सोरेन इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में उनके बीजेपी में जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन अब चंपई सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी आगे की रणनीति पर बात की है;
झारखंड। झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के बाग़ी विधायक चंपई सोरेन इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में उनके बीजेपी में जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन अब चंपई सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी आगे की रणनीति पर बात की है। इसके साथ ही झारखंड सरकार से इस्तीफ़ा देने की बात पर भी अपना रुख साफ कर दिया है।
बता दें कि भले ही चंपई ने जेएमएम से बग़ावत कर ली हो लेकिन अब तक उन्होंने झारखंड सरकार से इस्तीफ़ा नहीं दिया है।
चंपई अभी भी झारखंड सरकार में मंत्री हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो में चंपई ये कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं कि जब हम नए अध्याय की शुरुआत कर चुके हैं तो मंत्रिमंडल की बैठक में जाने का सवाल ही नहीं उठता यानी चंपई ने बहुत जल्द इस्तीफ़ा देने की ओर इशारा कर दिया है। वहीं उनकी बातों से ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बहुत जल्द नई पार्टी बनाने का भी ऐलान कर सकते हैं।
https://x.com/AHindinews/status/1826638045460005043