छग : शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षक को बच्चों ने पीटा

दरभा ब्लॉक के दुकारूपारा स्कूल के एक शिक्षक को शराब पीकर आना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब छोटे-छोटे बच्चों ने उनकी पिटाई कर दी

Update: 2019-01-18 02:06 GMT

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। दरभा ब्लॉक के दुकारूपारा स्कूल के एक शिक्षक को शराब पीकर आना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब छोटे-छोटे बच्चों ने उनकी पिटाई कर दी।

शिक्षक खेमसिंह कंवर हमेशा की तरह गुरुवार को भी नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे और वहीं सो गए। इस दौरान बच्चों ने उन्हें उठाने की कोशिश भी की, पर वे नहीं उठे।

विडंबना यह है कि इन क्षेत्रों में अधिकारी जांच करने कभी नहीं पहुंचते। यही वजह है कि शिक्षक व कर्मचारी मनमानी किया करते हैं। पर यहां शिक्षक की किस्मत खराब निकली और स्कूल समन्वयक सत्यनारायण सोनवानी औचक निरीक्षण पर पहुंच गए।

नशे में धुत्त शिक्षक को सबक सिखाने के लिए समन्वयक ने पहले तो छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में छड़ी थमाई और नशेड़ी शिक्षक की पिटाई करवानी शुरू कर दी। इस मामले की जानकारी दरभा तहसीलदार मनहरण राठिया को दी गई। इसके बाद तहसीलदार ने शिक्षक का मुलायजा करवा कर उस पर कार्रवाई की।

Full View

Tags:    

Similar News