लीबिया में चाड़ आतंकवादियों ने किया सेना के शिविर पर हमला
चाड़ के आतंकवादियों ने लीबिया के तरघेन शहर में लीबिया की सेना के शिविर पर हमला किया जिसमें एक सैनिक मारा गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-28 11:32 GMT
त्रिपोली। चाड़ के आतंकवादियों ने लीबिया के तरघेन शहर में लीबिया की सेना के शिविर पर हमला किया जिसमें एक सैनिक मारा गया जबकि छह घायल हुए और सात बंधक बना लिए गये।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, लीबिया की राजधानी त्रिपोली से 780 किलोमीटर दूर दक्षिणी लीबिया के तरघेन शहर में गुरुवार को किये गये इस हमले में लीबिया सेना का एक सैनिक मारा गया जबकि छह अन्य घायल हो गये। आतंकवादी सात अन्य सैनिकों को बंधक बनाकर ले गये।
शहर के डीन अब्दुस्सलाम शांगला ने स्थानीय मीडिया को यह जानकारी दी। आतंकवादी हमले को अंजाम देने के कुछ घंटे के बाद पीछे हट गये। सेना का शिविर अभी भी सेना के ही नियंत्रण में बना हुआ है।