कृषक ऋण मोचन के दूसरे चरण में जेवर में बांटे गए प्रमाण पत्र

 जेवर के जनता इंटर कॉलेज में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी कृषक ऋण मोचन योजना के दूसरे चरण में किसानों को प्रमाण बांटे गए;

Update: 2017-10-10 14:47 GMT

ग्रेटर नोएडा। जेवर के जनता इंटर कॉलेज में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी कृषक ऋण मोचन योजना के दूसरे चरण में किसानों को प्रमाण बांटे गए। बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे। इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वादा किया था, उसी पर अमल करते हुए, किसानों के कर्ज माफ किये जा रहे हैं। प्रदेश सरकार अपने वादे के अनुसार भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के साथ-साथ राम राज्य की और अग्रसर है। मात्र 6 माह में ही सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं। किसानों के उद्धार के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प है। 

सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को दिलवाए जाना ही हमारा संकल्प है और हम इसे दिलाकर रहेंगे। इस मौके पर हरनाम सिंह उप परियोजना निदेशक, तनवी शर्मा जिला कृषि अधिकारी, अम्बा प्रकाश शर्मा अपर जिला कृषक अधिकारी, ऐ.के.विश्नोई उपकृषि निदेशक, वी.के.श्रीवास्तव जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, अभय सिंह तहसीलदार, राजपाल सिंह, उपजिलाधिकारी जेवर आदि लोग मौजूद थे। 

Full View
     

Tags:    

Similar News