ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सीईओ ने लगाई फटकार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को जन सुनवाई की;

Update: 2023-02-14 23:48 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को जन सुनवाई की। सीईओ ने एक आवंटी के जल विभाग से जुड़े प्रकरण में कहा कि जो काम विभागीय स्तर पर हो सकता है, उसे समिति बनाकर उलझाने और समय गंवाने की कोशिश न करें। अगर किसी प्रकरण में ऐसा लगता है कि बिना जरूरत के सिर्फ प्रकरण को लटकाने के लिए समिति बनाई गई है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जन सुनवाई में लीज प्लान जारी करने में देरी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों से कहा है कि किसानों के 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों के लीज प्लान तय समयसीमा में जारी न हुए तो संबंधित वर्क सर्किल प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तत्काल की जाएगी। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति की तरफ से ग्रेटर नोएडा में सांस्कृतिक केंद्र बनाने के लिए आवेदन पत्र सौंपा गया है, जिस पर सीईओ ने शीघ्र उचित निर्णय लिए जाने की बात कही।

ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण को रोकने के लिए सभी वर्क सर्किल व भूलेख विभाग को पुलिस-प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।गौरतलब है कि प्रत्येक मंगलवार को सीईओ के द्वारा जनसुनवाई की जाती है, जिसमें आम लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीईओ के पास पहुंचते हैं। आज की जनसुनवाई में भी सीईओ ने लोगों की सुनवाई की और इस दौरान अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

Full View

Tags:    

Similar News