ग्रेनो प्राधिकरण की सीईओ ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट को लेकर की बैठक

वाणिज्यिक, संस्थागत व आईटी की स्कीमें जल्द लांच करने के लिए किया निर्देशित

Update: 2022-12-07 04:47 GMT

ग्रेटर नोएडा। आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित ग्लोबल इनवेस्टर समिट के लिए अधिक से अधिक निवेशकों के साथ एमओयू (मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन करने को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को उद्योग, वाणिज्यिक, संस्थागत व आईटी विभाग के साथ बैठक की।

उन्होंने वाणिज्यिक, संस्थागत व आईटी की स्कीमें भी जल्द लांच करने को कहा है। सीईओ ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट के लिए अब तक हुए करार की समीक्षा करते हुए सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को शासन से मिले 60 हजार करोड़ रुपये के लक्ष्य से अधिक निवेश का करार करना है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी विभाग प्रयास करें।

सीईओ ने निवेश के इस लक्ष्य को पाने के लिए वाणिज्यिक, संस्थागत व आईटी की स्कीमें भी जल्द लांच करने के निर्देश दिए। बता दें, प्राधिकरण इससे पहले औद्योगिक और बिल्डर स्कीम लांच कर चुका है।

औद्योगिक स्कीम में 45 भूखंड और बिल्डर के 11 भूखंडों के लिए स्कीम लांच कर दी है। औद्योगिक स्कीम के लिए 05 दिसंबर से और बिल्डर स्कीम के लिए 06 दिसंबर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट और एसबीआई पोर्टल से ब्रोशर डाउनलोड की सुविधा शुरू हो गई है।

बैठक में तीनों एसीईओ अदिति सिंह, प्रेरणा शर्मा व आनंद वर्धन भी मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News