कुर्सी पर बैठने से पहले ही एक्शन में दिखे सीईओ

प्राधिकरण में गुरुवार को कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित मोहन प्रसाद एक्शन के मूड में दिखे;

Update: 2017-04-14 11:20 GMT

नोएडा। प्राधिकरण में गुरुवार को कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित मोहन प्रसाद एक्शन के मूड में दिखे। सीईओ चैंबर की कुर्सी पर बैठने से पहले उन्होंने प्राधिकरण के प्रत्येक विभाग की टोह ली। आला अधिकारियों के साथ वह प्राधिकरण कार्यालय में स्थित सभी विभागों में खुद गए। साथ ही विभागाधिकारियों से बातचीत कर उनकी कार्यशैली से वाकिफ हुए। इस दौरान उन्होंने नोएडा को समझने और प्राथमिक समस्याओं को तत्काल प्रभाव से निस्तारित करने के निर्देश भी दिए। 

मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित मोहन प्रसाद सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। वह सीधे अपने चैंबर में गए। लेकिन कुर्सी पर नहीं बैठे। आते ही उन्होंने सभी आला अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद प्राधिकरण कार्यालय का निरिक्षण किया। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीके अग्रवाल, शिशिर सिंह, डीएस उपाध्याय के साथ उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ वह सबसे पहले औद्योगिक विभाग गए। वहां उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की साथ ही स्पष्ट कहा कि यह शहर की पहचान औद्योगिक विकास से है। ऐसे में औद्योगिक विकास के लिए समुचित कदम उठाए जाए।

वहां से निकलकर सीईओ वित्त विभाग, ग्रुप हाउसिंग, विधि विभाग के अलावा प्राधिकरण में मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों से मुखातिब हुए। इस दौरान वह परियोजना अभियंताओं से भी मिले। इसके उपरान्त उन्होंने नोएडा प्राधिकरण में कार्यवाहक के तौर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पद भार ग्रहण किया। बैठक में प्रस्तुत की गई प्राथमिक समस्या निरीक्षण के बाद सीईओ ने अधिनस्त अधिकारियों के साथ बोर्ड रूम में पहली बैठक ली। इस दौरान उन मुद्दों को प्राथमिकता के तौर पर रखा गया जिनके लिए शहरवासी प्राधिकरण कार्यालयों में चक्कर काटते रहते है।

हालांकि इन समस्याओं के सिटिजन चार्टर लागू कर दिया गया है। वहीं, फ्लैट निवेशक व बिल्डरों के बीच चल रही समस्या को भी प्राथमिकता के तौर पर रखा गया। बैठक में सीईओ ने नोएडा की औद्योगिक छवि को दोबारा विकसित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। बैठक में बिल्डर और बायर्स के बीच का मुद्दा भी प्राथमिकता से उठाया गया। इस दौरान उन्होंने बायर्स के साथ हुई तीनों बैठक व उनमें लिए गए निर्णयों की जानकारी भी ली। 

Tags:    

Similar News