केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रामनवमी हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है
By : एजेंसी
Update: 2018-03-28 10:56 GMT
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।
केंद्र ने राज्य सरकार से यह बताने को कहा है कि पिछले दो दिनों से हो रही हिंसा तथा आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए क्या कदम उठाए गये हैं।
गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से यह भी पूछा है कि क्या उसे केंद्रीय पुलिस बलों की जरूरत है। केंद्र ने बल भेजने की भी पेशकश की है।