केंद्र सरकार उग्रवादी नेताओं से बातचीत करें : एन बीरेन
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन ने संघर्ष विराम के दौरान बढ़ रही अवैध गतिविधियों और हत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिए उग्रवादी संगठन के नेताओं से बातचीत का रास्ता निकालने के लिए केंद्र से आग्रह किया है;
इम्फाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में संघर्ष विराम के दौरान बढ़ रही अवैध गतिविधियों, फिरौती और हत्या जैसी घटनाओं को रोकने की खातिर उग्रवादी संगठन के नेताओं से बातचीत का रास्ता निकालने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है।
श्री सिंह ने आज यहां विधानसभा में बताया कि हाल ही में एनएससीएन (आईएम) के 33 सदस्यों तथा केएनए और यूपीएफ के 52 उग्रवादी गिरफ्तार किए गए।
उन्होंने कहा कि उग्रवादी संगठनों के नेताओं से लंबे समय से बातचीत जारी है इसलिए मुद्दे को जल्द हल करने की जरूरत है क्योंकि उग्रवादियों ने नियमों का उल्लंघन किया है।
उन्होंने कहा कि देबेन्द्र शर्मा को यूपीएफ, केएनए संगठनों से बातचीत करने के लिए वार्ताकार नियुक्त किया गया है।
इस बातचीत के लिए समय सीमा होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इससे अवगत है कि एनएससीएन (आईएम) के सदस्यों ने अधिकारियों की हत्या की है तथा वे अन्य गतिविधियों में शामिल हैं।
उन्होंने राज्य के लोगों से भीड़ हिंसा को रोकने की अपील करते हुए पुलिस को और अधिक जनहितैषी बनाने पर जोर दिया।