केंद्र ने ओडिशा के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी किए
केंद्र सरकार ने चक्रवाती तूफान फानी से तबाह ओडिशा की मदद के लिए 1,000 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-08 00:52 GMT
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चक्रवाती तूफान फानी से तबाह ओडिशा की मदद के लिए 1,000 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्राल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र कोदी की तरफ से ओडिशा को मदद की घोषणा के एक दिन बाद यह राशि जारी की गई है। इसके पहले राज्य को अग्रिम राशि के तौर पर 341 करोड़ रुपये मुहैया कराए गए थे।
कैबिनेट सचि पी.के. सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की एक समीक्षा बैठक में यह जानकारी साझा की गई।