राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार जिम्मेदार : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की बदतर स्थिति के लिए केंद्र औऱ दिल्ली सरकार पर हमला किया;

Update: 2022-11-04 20:31 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की बदतर स्थिति के लिए केंद्र औऱ दिल्ली सरकार पर हमला किया और कहा कि पिछले आठ साल में यहां प्रदूषण रोकने के लिए कोई काम नहीं।

श्री खडगे ने कहा कि दिल्ली दुनिया का एकमात्र शहर है जहां लोगों को प्रदूषण के कारण सबसे दिक्कत हो रही है और स्कूल कॉलेज इस जटिल समस्या के कारण बंद करने पड़ रहे है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली दुनिया का एकमात्र ऐसा शहर है ,जहां प्रदूषण के कारण स्कूल और कार्यालय बंद हैं। उन्होंने कहा , “ पिछले आठ वर्षों में दिल्ली सरकार प्रदूषण का कारण निर्धारित नहीं कर सकी और न ही इसे रोकने के लिए कोई नीति बना सकी , जबकि दिल्ली हवा के लिए हांफ रही है वहीं सीएम और पीएम चुनाव की सांस ले रहे हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News