जौनपुर में विनायक दामोदर सावरकर का 136 वां जन्मदिन मनाया
राष्ट्रवादी नेता एवं स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी ( वीर सावरकर ) विनायक दामोदर सावरकर का 136 वां जन्मदिन मनाया;
जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरावां में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी तथा लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओ ने प्रखर राष्ट्रवादी नेता एवं स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी ( वीर सावरकर ) विनायक दामोदर सावरकर का 136 वां जन्मदिन मनाया ।
शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी नेता विनायक दामोदर सावरकर का जन्म आज ही के दिन 1883 में हुआ था । उन्हें स्वात्रंत्यवीर सावरकर के नामो से जाना जाता है ।
उन्होंने ने कहा कि वे हिंदू महासभा में शामिल हुए और हिंदू राष्ट्र की पहचान के रूप मे पूर्व में चन्द्रनाथ बसु द्वारा शुरू किए गए ' हिंदुत्व ' शब्द का गठन किया । उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी गतिविधियों के चलते 1910 में उन्हें अंग्रेजो ने गिरफ्तार किया और आजीवन कारावास की सजा हुई , हालांकि 1921 में वे रिहा हो गये थे। उन्होंने विभाजन का मुखर विरोध किया । श्री सावरकर का 26 फरवरी 1966 को मुंबई में निधन हुआ ।
इस अवसर पर डॉ0 धरम सिंह , मैनेजर पांडेय , अनिरुद्ध सिंह , मंजीत कौर , दिशा सहित अनेक लोग मौजूद थे।