चर्च में विशेष प्रार्थना कर मनाया यीशु मसीह का जन्म दिन
प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन क्रिसमस के रूप में स्थानीय समाज जनों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया;
पिथौरा। प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन क्रिसमस के रूप में स्थानीय समाज जनों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया। नगर के गिरजाघर आर सी चर्च, मैनोनाईट चर्च, सीएनआई चर्च, बेरसोबा चर्च में विशेष प्रार्थना करके केक काटकर साथ ही भजन गीतों के द्वारा खुशहाली के लिए प्रार्थना की गयी।
क्रिसमस की पूर्व रात्रि को मशीह समाज द्वारा चर्च से शोभायात्रा निकली जो कि नगर के मुख्य मार्गो पर होते हुए वापस चर्च पहुंची। रास्ते में अन्य समाज जनों के द्वारा भी स्वागत किया गया जिसमें प्रमुख रुप से बस स्टैंड में गुरुद्वारा के सामने सिख समाज के द्वारा, नगर पंचायत अध्यक्ष देव सिंह निषाद के नेतृत्व में रावण भाठा में तथा मस्जिद के सामने मुस्लिम समाज के द्वारा भी मशीह समाज के जुलूस का जोरदार स्वागत किया गया।
जुलूस के सामने चल रहे सांताक्लाज से मिलने को एवं चॉकलेट लेने के लिए बच्चे आकर्षित रहे।इस अवसर पर आर सी चर्च के फादर बेंजामिन,मैनोनाईट के रेव्ह एस दीप,डी एन नन्द,वाय दास,कनक कुमार दास,बाबा सिकंदर,निकिता सिंह,मंजू गार्डिया,सरोज सोना,मेविष गार्डिया,विनय गार्डिया,माइकल पीटर,अनुपमा पीटर,अभिसेक जोसेफ,चंद्रभुसन्न एलिलमहिमा तांडी,राजू तांडी,साक्षी पीटर, महिमा गरिमा,युशुदास हिंदुस्तानी,कुमार बाग़,विक्की दास,जइसन सिंह,नेलशन तांडी, सहित समाज जन मौजूद थे।