भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर मिठाई खिलाकर मनायी खुशी

ग्रेनो वेस्ट के तुस्याना गांव के रहने वाले विशाल सिंह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं;

Update: 2022-12-15 04:23 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट के तुस्याना गांव के रहने वाले विशाल सिंह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं है। दादा भरत सिंह व दादी सरला देवी ने लोगों को मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

विशाल के घर बधाई देने वालों का दिनभर ताता लगा रहा। विशाल ने बताया कि इस पद को पाने के लिए पिछले दो साल से कड़ी मेहनत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी एनडीए की परीक्षा दी थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली हालांकि उसने जेई की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी, लेकिन उसका बचपन से सेना में जाने का सपना था।

उनके पिता पुनीत भाटी पेसा से किसान व माता संजू गृहणी है। पूरा परिवार गायत्री परिवार से जुड़ा हुआ है। विशाल के इस मुकाम को हासिल करने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। विशाल के पिता ने बताया कि पढ़ाई लिखाई में शुरू से ही काफी आगे रहा।

उसकी इस कामयाबी से ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

Full View

Tags:    

Similar News