चोरी या गुम मोबाइल का पता लगाने के लिए सीईआईआर का शुभारंभ
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन का पता लगाने की सुविधा के लिए एक केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर प्रणाली (सीईआईआर) का शुभारंभ हुआ
By : एजेंसी
Update: 2019-12-31 00:23 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन का पता लगाने की सुविधा के लिए एक केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर प्रणाली (सीईआईआर) का शुभारंभ हुआ। लोधी कॉलोनी स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में संचार एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसका शुभारंभ किया।
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रणाली के लागू होने पर अब चोरी हुए मोबाइल के साथ ही गुम हुए फोन का पता लगाना भी काफी आसान हो जाएगा।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रसाद के साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक भी मौजूद रहे।