सीडी कांड: विनोद वर्मा के बाद भूपेश बघेला पर FIR
सीडी विवाद मामले में छत्तीसगढ़ सराकर के मंत्री राजेश मूणत ने राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और यह मामलाआईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गय;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-28 16:50 GMT
नई दिल्ली। सीडी विवाद मामले में छत्तीसगढ़ सराकर के मंत्री राजेश मूणत ने राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और यह मामला आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि पत्रकार विनोद वर्मा को धमकी देने के आरोप में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया।
कल छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत ने बघेल को आरोप साबित करने की चुनौती देते हुए कहा था कि वो सबूतों को पेश करे। बघेल ने इस मामले में सबसे पहले मूणत पर हमला किया था तो दूसरी तरफ मूणत ने पत्रकार विनोद वर्मा को कांग्रेस का एजेंट बताया था ।