सीबीएसई रिजल्ट: अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की बेटी समा ने जम्मू- कश्मीर में किया टॉप
वरिष्ठ अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की बेटी ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों के नतीजों में शीर्ष स्थान हासिल किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-26 18:56 GMT
श्रीनगर। वरिष्ठ अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की बेटी ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों के नतीजों में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
श्रीनगर के अथवाजान स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा समा ने 12वीं कक्षा के नतीजों में 97.8 फीसदी अंक अर्जित किए हैं। शनिवार को सीबीएसई के नतीजे घोषित हुए हैं।
समा ने राज्य के सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। समा के पिता शब्बीर शाह फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। शाह को आतंकी वित्त पोषण मामले में 26 जुलाई, 2017 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया था।