सीबीआई करेगी सोनाली हत्याकांड मामले की जांच

बहुचर्चित सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले की जांच आज केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को सौंप दी गई;

Update: 2022-09-13 07:37 GMT

नई दिल्ली। बहुचर्चित सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले की जांच आज केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को सौंप दी गई।

केंद्रीय कार्मिक मामले मंत्रालय ने सोमवार को यह ट्वीट कर यह जानकारी दी।

इस ट्वीट में कहा गया है कि मंत्रालय ने गोवा सरकार की सिफारिश पर सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

सोनाली फोगाट की गत 23 अगस्त को गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में उनके सचिव को गिरफ्तार किया गया है। मौत के बाद से ही सोनाली का परिवार इसे स्वाभाविक मौत नहीं मान रहा था और उनके परिजनों ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। इसके अलावा हरियाणा सरकार की ओर से भी सीबीआई जांच की बात कही गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News