सीबीआई ने टीएमसी नेता के परिसर पर मारा छापा
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के युवा विंग के नेता विनय मिश्रा के खिलाफ गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक पशु तस्करी मामले में उसके कोलकाता के दो ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-31 13:38 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के युवा विंग के नेता विनय मिश्रा के खिलाफ गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक पशु तस्करी मामले में उसके कोलकाता के दो ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों से ये जानकारी मिली है। मिश्रा के खिलाफ एजेंसी ने लुक आउट सकरुलर (एलओसी) जारी किया है। सूत्रों ने कहा कि टीएमसी यूथ कांग्रेस का महासचिव गायब है।
जांच एजेंसी पिछले कई हफ्तों से पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर सीमा पार से पशु तस्करी और अवैध कोयला खनन मामलों के संबंध में जांच कर रही है। इसी के बाद ये कार्रवाई हुई है।