वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के घर पर सीबीआई का छापा

सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता- इंदिरा जयसिंह और उनके पति आनंद ग्रोवर के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई स्थित आवासों पर छापेमारी की;

Update: 2019-07-11 12:05 GMT

नई दिल्ली/मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज एफसीआरए नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता- इंदिरा जयसिंह और उनके पति आनंद ग्रोवर के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई स्थित आवासों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीबीआई ने यह कार्रवाई मुंबई के एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) 'लॉयर्स कलेक्टिव' और उसके अध्यक्ष आनंद ग्रोवर के खिलाफ 13 जून को विदेशी वितरण (विनियम) अधिनियम (एफसीआरए), आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी के मामले दर्ज करने के एक महीने बाद की है।

सीबीआई के अनुसार, दर्ज मामले में एनजीओ के अज्ञात पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं, निजी व्यक्तियों और सरकारी कर्मचारियों को भी नामजद किया गया है।

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, एनजीओ को सामाजिक कार्यो के संचालन के पंजीकृत कराया गया था और इसे 2006-07 से 2014-15 तक 32.39 करोड़ रुपये मिले।

हालांकि शिकायत में कहा गया है कि एफसीआरए के उल्लंघन का खुलासा 2010 में हुआ।

Full View

Tags:    

Similar News