सीबीआई की राबड़ी देवी से पूछताछ, नोटबंदी के दौरान जमा कराये थे 10 लाख रुपये

सीबीआई ने नोटबंदी के बाद बिहार आवामी कोऑपरेटिव बैंक में करीब दस लाख रुपये जमा कराने के मामले में आज राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की। ;

Update: 2018-05-22 16:25 GMT

पटना। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नोटबंदी के बाद बिहार आवामी कोऑपरेटिव बैंक में करीब दस लाख रुपये जमा कराने के मामले में आज राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की। 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के करीबी विधायक भोला यादव ने यहां बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने नोटबंदी के बाद बैंक में करीब दस लाख रुपये जमा कराने के मामले में बतौर गवाह उनसे पूछताछ की है।

पूछताछ के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बताया कि मवेशियों का दूध बेच कर इक्ट्ठा किये गये रुपये को नोटबंदी के बाद उन्होंने बैंक में जमा करवाया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी बताया कि इससे संबंधित जानकारी उन्होंने दाखिल किये गये आयकर रिटर्न में भी दी थी। 

विधायक ने बताया कि सीबीआई अधिकारी करीब बीस मिनट तक राबड़ी देवी के दस सर्कुलर मार्ग स्थित आवास पर रहे और फिर आयकर रिटर्न देखने के बाद वापस रवाना हो गये। उल्लेखनीय है कि इस मामले में सीबीआई ने दो दिन पूर्व ही राबड़ी देवी को नोटिस भेजा था।

Full View

Tags:    

Similar News