पंजाब में अवैध खनन की सी.बी.आई जांच करवायी जाये: मजीठिया
शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में चल रहे अवैध खनन की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग करते हुये कहा कि भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार इस अवैध व्यापार को संरक्षण दे रही और इसका इस्तेमाल देश भर में अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए कर रही है।;
गुरदासपुर। शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में चल रहे अवैध खनन की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग करते हुये कहा कि भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार इस अवैध व्यापार को संरक्षण दे रही और इसका इस्तेमाल देश भर में अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए कर रही है।
गुरदासपुर जिले के कादियान हलके के नाथपुर गांव में अवैध खनन रोकने की कोशिश के दौरान मारे गये दर्शन सिंह बेलदार के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि अवैध खनन रोकने की कोशिश करने वाले दर्शन सिंह के कत्ल को तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन न तो मुख्यमंत्री भगवंत मान और न ही खनन मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
श्री मजीठिया ने दर्शन सिंह की एक संतान को सरकारी नौकरी और मुख्यमंत्री भगंवत मान द्वारा ड्यूटी के दौरान मारे गये लोगों के लिये वितरित किये जा रहे एक करोड़ रुपये का मुआवजे की मांग है। उन्होंने कहा कि दर्शन सिंह ने अवैध खनन रोकने के लिये अपने अधिकारियों के आदेश पर अपना जीवन बलिदान कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुआवजा वितरण में उनके और उनके परिवार के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहए और उनके परिवार को पांच लाख रुपये सहायता राशि दी जानी चाहिये और बीमा राशि के साथ मुख्यमंत्री भगंवत मान की घोषणा के अनुसार एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिये।
अकाली नेता ने कहा कि राज्य में शराब के कारोबार का माफिया बनने के बाद अब भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार अब अवैध रेत खनन माफिया बन गयी है। उन्होंने कहा कि जैसे शराब माफिया मामले में सीबीआई और ईडी ने जांच की थी वैसे ही अवैध रेत खनन के कारोबार की भी गहन जांच के लिये सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंपा जाना चाहिये।
वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि यह जानकर बेहद हैरानी हुई कि जब दर्शन सिंह अवैध रेत खनन को रोकने गये तो पुलिस ने उनके साथ जाना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि आप सरकार इस अवैध खनन को बढ़ावा दे रही है ।
उन्होंने कहा कि पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि उनकी सरकार एक ही साल में अवैध खनन से 20 हजार करोड़ रुपया कमाएगी, जबकि डेढ़ साल से ज्यादा समय में उसने खनन से केवल 438 करोड़ रुपये कमाए हैं। उन्होंने श्री मान से पूछा कि खनन के 19500 करोड़ रुपये कहां हैं। क्या यह केजरीवाल के हवाई दौरों या देश में आम आदमी पार्टी के प्रचार पर खर्च किये गये हैं।
श्री मजीठिया ने कहा कि यह देखना बेहद शर्मनाक है कि दर्शन सिंह के निधन के तीन दिन बाद भी परिवार पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहा है और आप सरकार ने परिवार के साथ दुख साझा कर न्याय सुनिश्चित करना भी उचित नहीं समझा।