सीबीआई ने डीआरएम ऑफिस के बाबू को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

मुकेश भगत कार्मिक शाखा की सेटलमेंट सेक्शन में ऑफिस सुप्रीटेंडेंट के पद पर पदस्थ था। इस सेक्शन में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का फाइनल रिकॉर्ड जाता है। इसके बाद उसकी पूरी जांच होती है। जिसके बाद सेटलमेंट की प्रक्रिया पूरी होती हैं।;

Update: 2023-01-10 05:16 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
भोपाल: सीबीआई ने भोपाल डीआरएम कार्यालय की कार्मिक शाखा के सेटलमेंट सेक्शन में पदस्थ ऑफिस सुप्रीटेंडेंट (ओएस) को रिश्वत लेते दबोचा है। आरोपी मुकेश भगत सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेटलमेंट की फाइल क्लीयर करने पैसों की मांग कर रहा था। शिकायत के पुख्ता होने के बाद सीबीआई ने सोमवार को ऑफिस सुप्रीटेंडेंट मुकेश भगत को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी।
 
मुकेश भगत कार्मिक शाखा की सेटलमेंट सेक्शन में ऑफिस सुप्रीटेंडेंट के पद पर पदस्थ था। इस सेक्शन में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का फाइनल रिकॉर्ड जाता है। इसके बाद उसकी पूरी जांच होती है। जिसके बाद सेटलमेंट की प्रक्रिया पूरी होती हैं।मुकेश सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पैसों के लिए परेशान कर रहा था। शिकायत मिलने पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी कार्रवाई की और मुकेश को रंगे हाथ पकड़ लिया।
 

Full View

Tags:    

Similar News