सीबीआई-एटीएस टीम ने औरंगाबाद में हथियार जब्त किए
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और महाराष्ट्र एटीएस ने मंगलवार को एक संयुक्त अभियान के तहत औरंगाबाद के कई परिसरों पर छापेमारी की और अन्य वस्तुओं समेत एक हथियार जब्त की;
औरंगाबाद/मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और महाराष्ट्र एटीएस ने मंगलवार को एक संयुक्त अभियान के तहत औरंगाबाद के कई परिसरों पर छापेमारी की और अन्य वस्तुओं समेत एक हथियार जब्त की। संदेह है कि इसी बंदूक से 2013 में तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की गई थी। अधिकारियों ने कहा कि टीम ने एक 7.65 बोर की देसी पिस्तौल व तीन कारतूस, एक तलवार और एक खुखरी बरामद किए हैं। बरामद कारतूस उसी किस्म का है, जिस तरह के एक कारतूस का इस्तेमाल दाभोलकर की हत्या में किया गया था। टीम ने उस परिसर की पहचान जाहिर नहीं की है, जहां से पिस्तौल जब्त की गई है।
पिस्तौल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं यह दाभोलकर की हत्या में तो इस्तेमाल नहीं हुई थी।
मुख्य आरोपी सचिन प्रकाशराव अंदुरे द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के बाद सीबीआई-एटीएस की टीम ने मंगलवार तड़के उसके चचेरे भाई और एक दोस्त के आवासों पर छापेमारी की। अंदुरे को हत्या के संबंध में 18 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।
अंदुरे पर 20 अगस्त, 2013 को दाभोलकर के पुणे आवास के समीप ओमकारेश्वर मंदिर के निकट उन्हें गोली मारने वाले दो बाइकसवारों में से एक होने का संदेह है। अंदुरे को पालघर से जब्त हथियारों के जखीरे के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया था।