बस में 3 लाख का गांजा पकड़ा गया
बस में गांजा लेकर जा रहे उत्तर प्रदेश के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है;
बिलासपुर। बस में गांजा लेकर जा रहे उत्तर प्रदेश के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अलग-अलग पांच बैग से 59 किलो गांजा बरामद किया गया है।
जिनकी कीमती 3 लाख रूपए है। बताया जाता है कि पकड़े गए दोनों आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर रायपुर पहुंचे और वहां से बस में बैठकर इलाहाबाद जा रहे थे। बताया जाता है कि आरोपियों ने बैग में अच्छा खासा इत्र लगा दिया था जिसकी खुशबू पूरे बस में फैल रही थी।
मुखबिर की सूचना पर कोनी पुलिस ने बस को रूकवाया और तलाशी ली जहां से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोग गांजा की तस्करी करते आ रहे हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।
कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिला कि रायपुर से इलाहाबाद चलने वाली सिंह ट्रेवल्स में दो युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। सूचना मिलते ही कोनी थाना का स्टाफ बेरिकेट्स लगाकर बस को रूकवाया और अंदर तलाशी लेना शुरू कर दिये।
बताया जाता है बस के अंदर इत्र की खुशबू आ रही थी जिस बैगों से खुशबू आ रही उनके बैग के मालिकों को बस से उतारा गया। दो युवक बस से उतरे उसके बाद बैग खोलकर तलाशी ली गई जिसमें पन्नी के अंदर गांजा भरा हुआ था। पांचों बैग को जब्त करके पुलिस की टीम दोनों आरोपी युवकों को लेकर थाना आ गई। जहां पूछताछ करने पर पहले युवक ने बताया कि उसका नाम हिमांशु सिंह पिता कृष्ण कुमार उम्र 24 वर्ष है जो इलाहाबाद के नैनी का रहने वाला है।
दूसरे आरोपी युवक ने बताया कि उसका नाम रोहित सिंह पिता छोटेलाल उम्र 26 वर्ष है वह भी नैनी का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान पहले दोनों युवक पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किये लेकिन वे टूट गए और बताया कि वे लोग उड़ीसा से गांजा लेकर रायपुर पहुंचे थे। वहां से बस में बैठकर इलाहाबाद जा रहे थे। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे लोग गांजा की तस्करी करते हैं। कोनी पुलिस मामला दर्ज करके आगे की विवेचना में लगी हुई है।