नगद रहित भुगतान दिया गया प्रशिक्षण
नगद रहित भुगतान को प्रेरित करने हेतु जिले के सामान्य सेवा केंद्र, चॉइस केंद्र, लोक सेवा केन्द्र के आपरेटरों का कार्यशाला कलेक्टर कार्यालय के सभा हाल में रखा गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-08-19 14:52 GMT
बलौदा। नगद रहित भुगतान को प्रेरित करने हेतु जिले के सामान्य सेवा केंद्र, चॉइस केंद्र, लोक सेवा केन्द्र के आपरेटरों का कार्यशाला कलेक्टर कार्यालय के सभा हाल में रखा गया।
कार्यशाला में भारतीय स्टेट बैंक के सौरभ गौतम, चिप्स के टोपेश्वर साहू एवं नारायण जायसवाल के द्वारा ग्राम पंचायतों में दिए जाने वाली सेवाओं को नगद रहित भुगतान करने, रुपे कार्ड का सुचारू रूप से संचालन करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। लीड बैंक अधिकारी गोविंद राजन, एई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर संदीप साहू के द्वारा सभी आपरेटरों को नगद रहित भुगतान हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला में जिला के सभी सामान्य सेवा, चॉइस, लोक सेवा केन्द्र के आपरेटर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।