मां-बेटी को कमरे में बंद कर नकदी चोरी

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोसायटी में मां-बेटी को कमरे में बंद कर नकदी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है;

Update: 2023-01-28 19:04 GMT

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोसायटी में मां-बेटी को कमरे में बंद कर नकदी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है तथा बिल्डर पर सुरक्षा व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाया है।

गौरसिटी निवासी विपिन कुमार ने शिकायत की है कि 26 जनवरी की शाम वह कहीं बाहर गए हुए थे। तभी कुछ बदमाश घर घुस आए और पीड़ित की पत्नी व बच्ची को कमरे में बंद कर दूसरे कमरे से अलमारी का ताला तोड़कर 12 हजार रुपये चोरी कर लिए।

मामले की सूचना पुलिस व सोसाइटी सिक्योरिटी को दी गई। बताया जाता है जांच उपरांत सोसाइटी के कई सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था व अन्य समस्याओं को लेकर वायर्स कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।

उधर पुलिस जांचोपरांत मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।

Full View

Tags:    

Similar News