प्रधानमंत्री की तस्वीर से छेडछाड कर पोस्ट करने वाले पर प्रकरण दर्ज
मध्यप्रदेश के इंदौर की हीरानगर थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री की तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-27 16:51 GMT
इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर की हीरानगर थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री की तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस निरीक्षक हीरा नगर के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधि इकाई के पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह कुशवाहा ने एक शिकायत की थी। शिकायत में मिलिंद इंगले निवासी लव कुश आवास विहार के विरूद्ध प्रधानमंत्री की तस्वीर से छेडछाड कर सोशल मीडिया पर साझा करने का आरोप लगाया गया था। शिकायत के जांच में सही पाए जाने पर कल मिलिंद के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के साथ ही उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है, लेकिन आज दोपहर तक उसका पता नहीं लग सका है।