उच्च न्यायालय में पहुँचा विधानसभा में नियुक्तियों का मामला
उत्तराखंड में पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विधानसभा में हुई 158 नियुक्तियों का मामला राज्य के उच्च न्यायालय में पहुँच गया है;
नैनीताल। उत्तराखंड में पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विधानसभा में हुई 158 नियुक्तियों का मामला राज्य के उच्च न्यायालय में पहुँच गया है।
न्यायालय ने इस मामले में विधासभा अध्यक्ष तथा सरकार से तीन सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा हैं।
बागेश्वर निवासी राजेश चंदोला ने एक जनहित याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के शासन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष तथा अन्य नेताओंं ने अपने चहेतों को अवैध रूप से विधानसभा में नौकरियां दिलायी ।
इस मामले मेें सभी नियम कानूनों को ताक पर रख दिया गया। किसी भी पद के लिए कोई विज्ञप्ति जारी नही की गयी।
इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश के एम जोसेफ व न्यायाधीश आलोक सिंह की खंडपीठ कर रही है। खंडपीठ ने सरकार तथा विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में तीन सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है।