MP News: पीएम आवास अपात्रों को देने का मामला, मुख्यमंत्री ने सीईओ को किया सस्पेंड
मुख्यमंत्री ने संभागायुक्त को पूर्व सीईओ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया इसपर संभागायुक्त पवन शर्मा ने पूर्व में सेंधवा में पदस्थ रहीं सीईओ रीना चौहान को निलंबित कर दिया।;
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-02 13:26 GMT
गजेन्द्र इंगले
भोपाल: सरकार अब भोपाल से नहीं गांव की चौपाल से चलेगी। भ्रस्टाचार और बेईमानी करने वाला को भी हो, आप शिकायत ज़रूर करना मै उसे छोडूंगा नहीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में यह कहते हुए पीएम आवास योजना में अपात्रों को आवास दिए जाने की शिकायत पर मंच से ही पूर्व सीईओ रीना चौहान को सस्पेंड कर दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पैसा एक्ट जन जागरूकता सम्मेलन में सेंधवा के चाचरिया पहुँचे थे। जहां मंच से ही उन्होंने कहा कि मेरे पास शिकायत आई है कि कुछ अपात्र के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा निकाला गया है। जिला पंचायत सीईओ ने सफाई देते हुए कहा कि मामला पुराना है। मुख्यमंत्री ने भी सख्त लहजे में कहा कि पुराने कौन है, जेल भिजवाऊंगा मै। मुख्यमंत्री ने संभागायुक्त को पूर्व सीईओ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया इसपर संभागायुक्त पवन शर्मा ने पूर्व में सेंधवा में पदस्थ रहीं सीईओ रीना चौहान को निलंबित कर दिया। वर्तमान में रीना चौहान खंडवा जिले के पुनासा जनपद में पदस्थ हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार भ्रस्टाचार के खिलाफ सख्त नजर आ रहे हैं। वे मंच से ही न केवल अधिकारियों को फटकार लगा रहे हैं बल्कि शिकायत गम्भीर होने पर तुरन्त मंचा से ही ऐसे बेईमान अधिकारियों की छुट्टी भी कर रहे हैं। ऐसे ही कई अन्य जिला व जनपद पंचायतों में भी ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के साथ साथ शौचालय व मनरेगा के जॉब कार्ड में गम्भीर गड़बड़ झाला चल रहा है। अब देखना होगा कि अन्य जनपद अधिकारियों पर कब तक गाज गिरती है।