कैरोलिना मारिन ने पीबीएल को बड़े टूर्नामेंटों में से एक बताया

स्पेन की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने बुधवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) को बड़े टूर्नामेंटों में से एक बताया;

Update: 2017-12-21 12:20 GMT

नई दिल्ली। स्पेन की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने बुधवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) को बड़े टूर्नामेंटों में से एक बताया। पीबीएल में इस बार आठ विश्व चैम्पियन और नौ ओलम्पिक पदक विजेता खेलते नजर आएंगे। 

इस बार इस लीग में आठ टीमें खेलेंगी। इस सीजन के लिए लीग में दो नई टीमों-नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स और अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स को शामिल किया गया है। 

पीबीएल के तीसरे सीजन की पुरस्कार राशि छह करोड़ रुपये है। इस लीग में मारिन हैदराबाद हंटर्स का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

हैदराबाद हंटर्स का सामना 23 दिसम्बर को गुवाहाटी में नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स से होगा। 

इस बारे में मारिन ने कहा, "मैं भारत में वापसी से खुश हूं। मेरे लिए यह दूसरे घर जैसा है। पीबीएल एक बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मुझे आशा है कि लीग का तीसरा सीजन बड़ा और बेहतर होगा।"

'स्पोट्ज लाइव' के चेयरमैन अतुल पांडे ने कहा, "खिलाड़ियों को लीग के दौरान बहुत याद करनी पड़ती थी और इस कारण हमने तय किया है कि हर साल हम चार-पांच राज्यों में मैचों का आयोजन करेंगे।

इस साल हमने चार से पांच राज्य चुने हैं और अगले साल हम अन्य चार-पांच स्थानों का चुनाव करेंगे।"

Tags:    

Similar News