सावधान! चोरों को न्यौता न दे रही हो आपकी लापरवाही
14 मई को सेक्टर-46 की एक कोठी में बदमाशों ने एक परिवार को बेसुध कर लाखों रुपए की चोरी कर ली;
नोएडा। 14 मई को सेक्टर-46 की एक कोठी में बदमाशों ने एक परिवार को बेसुध कर लाखों रुपए की चोरी कर ली। ऐसा तब हुआ जब आवंटियों द्वारा सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम करने के लिए हजारों रुपए प्रतिमाह खर्च किए जाते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि लोगों की माने तो उन्हें चोरी की वारदात होने पर घर व दुकान पर कार्यरत नौकर पर शक होता है। लेकिन अगर वारदात होने से पहले इनसे नौकर या नौकरानी का सत्यापन कराने के लिए कहा जाए तो वह लापरवाही बरतते हैं।
जबकि आरडब्ल्यूए द्वारा इनके सत्यापन के लिए फार्म उपलब्ध कराए जाते हैं। लिहाजा, बढ़ती आपराधिक वारदात को कहीं न कहीं आवंटी भी न्योता दे रहे हैं, जिससे इनका ग्राफ घटने की बजाय बढ़ता जा रहा है। शहर में 100 से ज्यादा सेक्टर है। यहा सेक्टरों में करीब 5 लाख की आबादी रह रही है। जिसमें निजी बिल्डर व सरकारी सोसायटी की संख्या सैकड़ों में हैं।
इनमें सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से इंतजाम करने के लिए आरडब्ल्यूए सक्रिय है। इसके नेतृत्व में सोसायटी में छह से दस तक निजी गार्ड तैनात रहते हैं, जिन्हें प्रतिमाह वेतन के रूप में चार से पांच हजार रुपए दिए जाते है। बावजूद इसके हाइटेक सिटी में ताबड़तोड़ चोरियों की घटना का ग्राफ बढ़ रहा है।
चंद घंटों के लिए बंद घर हो जाता है शिकार
चोरी की वारदातों पर नजर डाली जाए तो शिकार हुए अधिकतर घर या फ्लैट ऐसे हैं, जो कुछ घंटे पहले ही बंद हुए। ऐसे में कौन सा जादू मंत्र है, जो चोरों को उस बंद का घर का पता देता है, जिसका उसके पड़ोसी को भी पता नहीं होता। यह काम घर में बतौर काम करने वाली नौकरानियां कर रही है। सेक्टर-46 में हुई चोरी की घटना में भी यही तथ्य निकलकर सामने आ रहे है।
पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सब सच बाहर आ गया। इसके लिए नौकरानी ने बतौर चोरों से कमीशन लिया था। नौकरानी ने बताया था कि परिवार कहा सोता है कहा किस अलमारी में कितना सामान या गहने रखे है। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से अब तक बदमाश बाहर है।
सत्यापन के लिए बरते गंभीरता
आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने बताया कि घर में कार्यरत नौकर व नौकरानी को घर के संबंध में पूरी जानकारी होती है। इसलिए इन्हें रखते समय पुलिस सत्यापन कराने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि घर बंद होने की जानकारी इनके अलावा अन्य किसी पर नहीं होती। वहीं, जिस कंपनी से नौकरानी को हायर किया जाए उसका सत्यापन होना जरूरी है यह भी देख ले कि कंपनी रजिस्टर्ड है या नहीं।