भोपाल के नजदीक गौशाला में गायों के शव व हड्डियां मिलीं

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के करीब बैरसिया क्षेत्र की एक गौशाला में बड़ी संख्या में गायों की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है

Update: 2022-01-30 23:10 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के करीब बैरसिया क्षेत्र की एक गौशाला में बड़ी संख्या में गायों की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। गौशाला परिसर में शव और हड्डियां मिली हैं। सोशल मीडिया पर गायों की मौत का वीडियो वायरल हो रहा है। यह गौशाला भाजपा की नेत्री की बताई जा रही है और इसी को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, बैरसिया में रविवार को गौशाला में एक स्थान पर एक साथ कई गायों के शव मिले हैं। इसके अलावा बहुत सी गायों के शव और कंकाल मैदान में पड़े होने की बात सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि आठ गायों की मौत शनिवार को ही हुई है। गौशाला की संचालिका निर्मला देवी बताई गई हैं, जो भाजपा से नाता रखती हैं।

गौशाला में गायों की मौत का मामला सामने आने पर विरोध के स्वर सुनाई दिए तो भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है।

गायों की मौत का मामला सामने आने पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भोपाल के बैरसिया में एक भाजपा नेत्री द्वारा संचालित गौशाला का बताया जा रहा है। इसमें सैकड़ों गायों की मौत हुई है, उनके शव कुएं में देखे गए हैं। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, सच्चाई सामने आए, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

बताया गया है कि इस गौशाला का संचालन बीते दो दशकों से निर्मला देवी द्वारा किया जा रहा है और इसमें इस समय ढाई सौ गाय हैं।

Full View

Tags:    

Similar News