विवाह स्थल से कार चोरी,भागते वक्त पुल से 30 फीट नीचे गिरी
शादी समारोह स्थल पर खड़ी कार को मौका पाकर चोरी करने वाला युवक पकड़े जाने के डर से तेज रफ्तार में वाहन को दौड़ाते वक्त अनियंत्रित हो गया;
कोरबा। शादी समारोह स्थल पर खड़ी कार को मौका पाकर चोरी करने वाला युवक पकड़े जाने के डर से तेज रफ्तार में वाहन को दौड़ाते वक्त अनियंत्रित हो गया। परिणामस्वरूप ढेंगुरनाला पुल से 30 फीट नीचे गिरने से वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पुलिस ने कार चोरी कर भाग रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बुरे कार्य का बुरा नतीजा ही सामने आता हैं। बीते बुधवार को भी जिले में कुछ ऐसा ही हुआ। एलआईसी कॉलोनी में रहने वाला देवनाथ भगत कार क्र. सीजी 12 आर 4010 में सवार होकर एक परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने पथर्रीपारा आया हुआ था। कार को पार्किंग स्थल पर खड़ा किया था।
फिल्मी अंदाज में मौका देखकर पथर्रीपारा निवासी अलोक उरांव पिता राजू लाल 38 वर्ष कार की चोरी कर भाग खड़ा हुआ। पकड़े जाने के डर से तेज गति से बालको की ओर जा रहा था। ढेंंगुरनाला पुल के समीप कार से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित कार पुल से सीधे लगभग 30 फीट नीचे जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हवा में लहराते हुए कार जमीन पर गिरी और पलट गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। देर रात हुई इस घटना की सूचना रामपुर चौकी में दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद कार चोरी कर भाग रहे युवक को हिरासत में लिया गया। उसे भी चोट लगने की वजह से जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उपचार के बाद आरोपी युवक को चौकी लाया गया।
कार मालिक को हुई क्षति
लगभग 30 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिरने की वजह से वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कार मालिक को क्षति हुई है। मामले में पुलिस बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।