मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर पलटी कार, एक की मौत दो घायल
उत्तर प्रदेश में मथुरा के सुरीर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर आज एक कार के पलटने के बाद आग लगने से चालक की मौत;
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के सुरीर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर आज एक कार के पलटने के बाद आग लगने से चालक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गये।
पुलिस ने कहा कि किलोमीटर संख्या 81 पर तड़के यह हादसा उस समय हुआ जब नोएडा से आगरा की ओर जा रही कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और पलटते ही उसमें आग लग गई।आग लगने के दौरान कार सवार नदीम और लीलू फुर्ती से बाहर निकल आए जबकि बाहर निकल पाने में असफल कार चालक इम्त्याज (45) की झुलस कर मृत्यु हो गयी। तीनो कार सवार गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के हैं।
उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से झुलसे नदीम एवं लीलू को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
इसी क्षेत्र में एक अन्य घटना में यमुना एक्सप्रेस वे पर ही किलोमीटर संख्या 91 पर आज एक करीब 25 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया है। युवती गले में चोट का निशान है और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। जिससे पता पड़ता है कि जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद उसका गला घोटा गया है।
पुलिस का कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का असली कारण का पता चल सकेगा । पुलिस ने इस शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।