लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रॉली से टकराई कार, पति-पत्नी की मौत
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई;
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से इलाहाबाद निवासी पीयूष चौधरी नोएडा में नौकरी करता था। गुरुवार सुबह वह कार से अपनी पत्नी तूलिका के साथ लखनऊ आ रहे थे। करहल क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर गांव मीठेपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में कार चला रहे पीयूष और पीछे बैठी तूलिका की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पास से मिले कागजात के आधार पर उनकी शिनाख्त की। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।