जमशेदपुर के पास ट्रक से टकराई कार, चार की मौत

जमशेदपुर के पास चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा में सोमवार को दिन में चार बजे एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई;

Update: 2024-03-18 22:52 GMT

जमशेदपुर। जमशेदपुर के पास चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा में सोमवार को दिन में चार बजे एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

बताया गया कि तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार चारों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

चारों मृतक जमशेदपुर के बताए जा रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और इसकी सूचना चांडिल पुलिस को दी। चांडिल पुलिस ने क्रेन की मदद से चारों युवकों के शवों को बाहर निकाला। फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Full View

Tags:    

Similar News