कार अड़ाकर आधी रात लूटपाट, 12 घंटे में पकड़ाये लुटेरे
कोरबा-कटघोरा ! आधी रात छुरी मार्ग में बीच रास्ते पर कार अड़ाकर ट्रक और मेटाडोर चालक से लूटपाट करने वाले दीगर प्रांत के तीन युवकों को पुलिस ने सूचना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।;
आरोपी झारखंड व बिहार के लूट में प्रयुक्त एसेंट कार जप्त
कोरबा-कटघोरा ! आधी रात छुरी मार्ग में बीच रास्ते पर कार अड़ाकर ट्रक और मेटाडोर चालक से लूटपाट करने वाले दीगर प्रांत के तीन युवकों को पुलिस ने सूचना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लूटी गई रकम, वाहनों के दस्तावेज, लूट में प्रयुक्त चाकू और पश्चिम बंगाल पासिंग की एसेंट कार जप्त की गई है। शनिवार रात ग्राम छुरी में एटीएम के पास कार में सवार होकर पहुंचे तीन युवकों ने बीच रास्ते पर नीले रंग की कार खड़ी कर दी और कार अड़ाकर यहां से गुजर रहे ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 5689 को रोका। ट्रक के रूकते ही चालक व हेल्पर को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर चालक रतन सिंह पैकरा के जेब से 4500 रूपये नगद व ट्रक के दस्तावेज लूट लिये। वारदात के बाद तीनों युवक भाग निकले। कटघोरा मार्ग से दीपका खदान जाने निकले रतन सिंह ने घटना की जानकारी रात में ही मालिक बजरंग केडिया को दी। इस वारदात के कुछ देर बाद रात करीब 2.30 बजे मेटाडोर 407 क्रमांक एमपी 19 जीए 1903 के सामने कार अड़ाकर चालक राजेश कुमार गर्ग से वाहन का मूल दस्तावेज एवं 14,000 रूपये नगद लूट लिया। राजेश कुमार उड़ीसा से आकर सतना की ओर जा रहा था कि वंदना पावर प्लांट के सामने वारदात हुई। वारदात की जानकारी पर कटघोरा थाना प्रभारी एसएस राजपूत ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया व उनके मार्गदर्शन में तत्काल अलग-अलग टीम बनाकर नाकाबंदी कराई गई। पुलिस कंट्रोल रूम से भी सूचना सभी थाना व चौकियों में जारी की गई। इस बीच कटघोरा से अंबिकापुर मार्ग में पोड़ी उपरोड़ा लालघाट के पास एक कार को रूकवाकर इसमें सवार तीन युवकों अभिषेक चक्रवर्ती निवासी ग्राम कतरास जिला धनबाद, चंदन सिंह व हरेन्द्र कुमार यादव ग्राम धतुरा, लक्ष्मणपुर जिला आरा बिहार से पूछताछ में वारदातों का खुलासा हुआ। इनके पास से लूटी गई रकम 18,500 रूपये नगद व दोनों वाहनों के कागजात, चाकू और लूट में प्रयुक्त कार क्रमांक डब्ल्यूबी 02-टी-2131 को जप्त किया गया। तीनों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 38/17 व 39/17 पर धारा 394, 506बी, 34 भादवि के तहत पृथक-पृथक जुर्म दर्ज किया गया है। पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी एसएस राजपूत, एसआई मनीष मिश्रा, प्रधान आरक्षक इमरान खान, आरक्षक विनोद योगी व स्टाफ का सहयोग रहा।