उत्तर प्रदेश में कार दुर्घटना, 2 की मौत 

 उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के चील्ह क्षेत्र में रोलर से एक कार के टकरा जाने से दो युवकों की मृत्यु हो गई तथा अन्य दो घायल हो गये;

Update: 2017-12-21 12:19 GMT

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के चील्ह क्षेत्र में रोलर से एक कार के टकरा जाने से दो युवकों की मृत्यु हो गई तथा अन्य दो घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मिर्जापुर शहर निवासी शैलेन्द्र चौरसिया मित्रों के साथ कार से कल रात वाराणसी से लौट रहा था।
मिर्जापुर-औराई राजमार्ग पर पुरजागीर गांव के पास धुंध की वजह से सड़क निर्माण कार्य में लगी रोलर से उनकी कार टकरा गई।

इस हादसे में कार सवार शैलेन्द्र (35) और आशीष वर्मा (29) की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि शिवमूरत और शाह अब्दुल गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शाहअब्दुल की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

 

Tags:    

Similar News