तेलंगाना में कार दुर्घटना, चार की मौत
तेलंगाना में सांगारेड्डी जिले के सदाशिवापेट मंडल के माड्डीकुंटा गांव के समीप आज तड़के एक कार के तेज रफ्तार लॉरी से टकरा जाने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-31 10:29 GMT
सांगारेड्डी। तेलंगाना में सांगारेड्डी जिले के सदाशिवापेट मंडल के माड्डीकुंटा गांव के समीप आज तड़के एक कार के तेज रफ्तार लॉरी से टकरा जाने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हाे गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये लोग कर्नाटक से एक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद लौट रहे थे अौर इसी दौरान उनकी कार के तेज रफ्तार लॉरी से टकराने से यह हादसा हुआ। घायलों को सांगारेेड्डी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में मारे गए चाराें लोग हैदराबाद के एस आर नगर के रहने वाले थे।