छत्तीसगढ़ में कार हादसा, तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-06-30 12:45 GMT

धमतरी।  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी एक बैंक के कर्मचारी बताये जा रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर और तीन कर्मचारी अपनी कार से नगरी से धमतरी आ रहे थे। केरेगांव के पास एक मोड़ पर कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

केरेगांव पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को यहां अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मैनेजर को रायपुर भेज दिया गया है। फिलहाल दो मृतकों के नाम का पता चल पाया है, जिनमें कामेश प्रसाद सिंह और देवांशु चंद्राकर बताये जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News