कैप्टन सिंह ने जाखड़ को बनाया ‘बलि का बकरा’ : प्रभात झा

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने चुटकी लेते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष जाखड़ को गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी नाकर एक तीर से दो शिकार किये हैं;

Update: 2017-10-01 19:02 GMT

पठानकोट। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने आज यहां चुटकी लेते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष सुनील जाखड़ को गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाकर एक तीर से दो शिकार किये हैं।

श्री झा ने कहा कैप्टन सिंह ने श्री जाखड़ तथा पूर्व सांसद प्रताप सिंह बाजवा दोनों को ‘बलि का बकरा’ बनाया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और गुरदासपुर सांसद श्री बाजवा की सहमति के बिना श्री जाखड़ को प्रत्याशी बनाना कैप्टन का ‘मास्टर स्ट्रोक’ था और इससे न सिर्फ उन्होंने श्री बाजवा को दरकिनार किया बल्कि श्री जाखड़, जिनका चुनाव हारना निश्चित है, के राजनीतिक करियर के अंत की प्रक्रिया शुरू कर दी।

नोटबंदी के मुद्दे पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में श्री झा ने कहा कि भाजपा गरीबों और उपेक्षित वर्गों की पार्टी है और कहा, गरीब की मुस्कान ही भाजपा की पहचान है।

Tags:    

Similar News