कांग्रेस पंजाब के कैप्टन का करेगी 30 मार्च को अभिनंदन, सड़क से सोशल मीडिया तक प्रचार का रोडमैप
पंजाब चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से विजयी होने के बाद दिल्ली के सिखों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह को दिल्ली में उतार रही है। इस दिशा में उनका पहला नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा
नई दिल्ली, 23 मार्च (देशबन्धु)। पंजाब चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से विजयी होने के बाद अब दिल्ली के सिखों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह को दिल्ली में उतार रही है। इस दिशा में उनका पहला नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे जो कि कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे साथ निगम चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेगे।
बता दें कि कांग्रेस ने पंजाब चुनाव में 117 सीटों में से 77 सीटों पर विजयी होकर बहुमत साबित कर आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा को करारी शिकस्त दी है और इससे कांग्रेस की दिल्ली में उम्मीदें बढ़ गई हैं।
अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस ने राजौरी गार्डन विधानसभा के उपचुनाव के प्रचार के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार अभियान का शुभारम्भ 25 मार्च को फेसबुक पर दिल्ली की जनता से सीधी बात दिल्ली की बात, दिल के साथ कार्यक्रम के साथ करेगी। साथ ही 26 मार्च को 11.30 बजे इंडिया हेबीटेट सेन्टर में दिल्ली की सफाई व्यवस्था व सोलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट को लेकर एक रोडमैप तैयार करने के लिए पैनल चर्चा का आयोजन करेगी, जिसमें पूर्व मंत्री जयराम रमेश भाग लेंगे और 27 मार्च को भारत नगर में नाले के साथ चाटवाला है जहां पर लोगों से चाट पे चर्चा की जाएगी कि कांग्रेस पार्टी निगम की सत्ता में आने के बाद किस प्रकार लोगों की समस्याओं को समाधान देकर सुलझाएगी।