कैपिटल सिटी की साइट का काम बंद इलाके को किया सील
बीपीटीपी कैपिटल सिटी प्रोजेक्ट 4 मजदूरों की मौत के बाद पुलिस ने घटना स्थल के इलाके को सील कर दिया;
नोएडा। सेक्टर 94 बीपीटीपी कैपिटल सिटी प्रोजेक्ट में रविवार को शटरिंग गिरने और 4 मजदूरों की मौत के बाद पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास के इलाके को सील कर दिया है।
पुलिस-प्रशासन ने सोमवार को भी घटनास्थल का मुआयना कर मजदूरों से बात की। साथ साइट पर मौजूद मिले बिल्डर स्टॉफ से भी बात की। पूरे मामले की जांच सब इंस्पेक्टर विनीत सिंह कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि काम कर रही कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया। जल्दी ही उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा श्रम विभाग ने भी अपने स्तर पर सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली सेकटर 39 एसएचओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल को सील कर दिया गया है। इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं है।
जांच में यदि किसी व्यक्ति का दोष निकलेगा तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं आहलूवालिया कंपनी के एजीएम आर पी सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए काम करती है। बिना हेलमेट के किसी को भी कंस्ट्रक्शन साइट तक जाने नहीं दिया जाता।
हालांकि जब शटरिंग गिरी उस दौरान मजदूरों ने हैलमेट नहीं पहन रखा था। वहीं, अस्पताल में भर्ती पांचों मजदूरों में यर्थाथा व जेपी अस्पताल में भर्ती मजदूर की स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है।