कैंसर पीड़ित बालिका को दी 20 हजार की सहायता

अध्यक्ष श्रीमती संजू रवि की 19 वर्षीय कैंसर पीड़ित बालिका तेजस्विनी की 20 हजार रूपये देकर मदद की;

Update: 2018-03-14 12:40 GMT

चिरमिरी। हिन्दू सेना की चिरिमिरी इकाई ने जिला अध्यक्ष अविनाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में हिन्दू सेना के डोमनहिल इकाई की अध्यक्ष श्रीमती संजू रवि की 19 वर्षीय कैंसर पीड़ित बालिका तेजस्विनी की 20 हजार रूपये देकर मदद की ।

यह राशि हिन्दू सेना की चिरिमिरी इकाई के सदस्यों ने आपस में चन्दा करके इकठ्ठा किया था । उपरोक्त संदर्व में जानकारी देते हुए हिन्दू सेना के कोरिया जिला अध्यक्ष अविनाश विश्वकर्मा  ने बताया कि डोमनहिल निवासी 19 वर्षीय तेजस्वनी रवि ब्लड कैंसर से पीड़ित है जिसका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा है। मरीज का परिवार एक निम्न आय वर्ग से आता है तथा इलाज का खर्च स्वयं उठा पाने में असमर्थ है जिसे देखते हुए हिन्दू सेना ने यह पहल किया। 

विश्वकर्मा ने क्षेत्र के अन्य लोगों से भी पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की है। हिन्दू सेना के जिला अध्यक्ष अविनाश विश्वकर्मा के इस प्रयास में सेना की महिला विंग की अध्यक्ष भारती सिंह, शैल कुमारी, नीली पाल, सुनीता, शबाना, रेहाना, विवेक, परमवीर सिंह, पुरुषोत्तम व अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Tags:    

Similar News