तकरार के बावजूद कनाडा को तेल आपूर्ति में नहीं होगी कटौती : सऊदी

सऊदी अरब ने गुरुवार को कहा कि कनाडा के साथ कूटनीतिक संबंधों में तकरार बढ़ने के बावजूद कनाडा को उसके तेल की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी;

Update: 2018-08-09 23:10 GMT

रियाद। सऊदी अरब ने गुरुवार को कहा कि कनाडा के साथ कूटनीतिक संबंधों में तकरार बढ़ने के बावजूद कनाडा को उसके तेल की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। सऊदी के ऊर्जा, उद्योग व खनिज संसाधन मंत्री खालिद अल फालीह ने कहा कि मौजूदा संकट से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी अरैमको के कनाडा के तेल खरीदारों के साथ संबंध पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

मंत्री ने कहा कि तेल की आपूर्ति पर राजनीतिक विचारों का असर नहीं होगा। 

इस सप्ताह कनाडा के विदेश मंत्री और रियाद स्थित कनाडाई दूतावास द्वारा सऊदी सिविल सोयायटी और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर दिए गए बयान के बाद सऊदी अरब का कनाडा के साथ संबंधों में खटास आई। 

Full View

Tags:    

Similar News