बुलंदशहर में अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया अभियान
बुलंदशहर में आज सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर अनुकृति शर्मा एवं एसडीएम सदर द्वारा पुलिस फोर्स व नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ बूरा बाजार, अंसारी चौक तथा भूड चौराहे की ओर जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-24 20:53 GMT
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर। बुलंदशहर में आज सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर अनुकृति शर्मा एवं एसडीएम सदर द्वारा पुलिस फोर्स व नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ बूरा बाजार, अंसारी चौक तथा भूड चौराहे की ओर जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया।
इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों की ठेलियों को पीछे हटवाया गया। साथ ही चेताया कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि वह दुकानों से बाहर सामान रखकर अतिक्रमण न करें और न वाहनों को सड़क पर खड़ा होने दें।