कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश को अवमानना नोटिस
सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को अवमानना नोटिस जारी किया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-08 12:50 GMT
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को अवमानना नोटिस जारी किया। कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सी.एस. कर्नन को यह नोटिस सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह केहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने जारी किया।
न्यायमूर्ति कर्नन को यह नोटिस मद्रास उच्च न्यायालय के अपने समकक्ष और अन्य न्यायाधीशों के खिलाफ लगातार आरोप लगाए जाने को लेकर भेजा गया है।